थ्रेडिंग शब्द से तात्पर्य है थ्रेड अर्थात धागे द्वारा बाल निकालना। प्लकिंग का अर्थ है प्लकर अर्थात् चिमटी से बाल निकालना।
थ्रेडिंग में उपयोग आने वाली सामग्री
- एक कुर्सी जो विशेष रूप से ब्यूटी पार्लर के लिए बनाई जाती है।
- एक ट्रे सामान रखने के लिए।
- टिशू पेपर व रुइ के फाहे-गीले व सूखे।
- 40 नंबर वाली धागे की रील या प्लकर ।
- एक हेयर बैण्ड।
- आई ब्रो पेन्सिल व पेन्सिल शार्पनर ।
- एक छोटा शीशा ।
- छोटी व पतली नोंक वाली कैंची, (आई ब्रो सीजर) ।
- छोटा मैग्नीफाइंग ग्लास।
- प्लकर या ट्वीज़र ।
- सर्जिकल स्प्रिट, कैंची, प्लकर इत्यादि साफ करने के लिए एन्टीसेप्टिक लोशन।
- क्रीम।
- आइ ब्रो पाउडर, आइ ब्रो ब्रश ।
हाथों का व्यायाम : थ्रेडिंग शुरू करने के 10-15 दिन पहले प्रतिदिन हाथों की मुट्ठियां बंद करें व खोलें (15-20 बार) । इससे 10-15 दिनों में ही हाथों की अंगुलियों में लचक आ जाएगी व आप थ्रेडिंग सीखने में परेशानी महसूस नहीं करेंगी।
थ्रेडिंग करने का तरीका
- बायें हाथ में धागे की रील मुट्ठी में बांधकर पकड़ें।
- धागे का छोर मुंह में रखें।
- अब दायें हाथ की चारों अंगुलियों (अंगूठा छोड़कर) को सीधा करें अर्थात् हथेली फैलाएं।
- बायें हाथ के अंगूठे से धागे को 8-10 इंच की दूरी तक मिलाएं व उसी स्थान पर अंगूठे से दोनों धागों को पकड़ कर रखें। इस तरह एक त्रिकोण बन जायेगा |
- अब दायें हाथ अंगुलियों को धागा पकड़े हुए ही चार-पांच बार घुमाएं | इससे बीच में एह गांठ जैसी पड़ जाएगी |
- अब मुंह में पकड़े हुए धागे को, जो आपने बायें हाथ में पकड़ा हुआ था सिर्फ उसे ही छोड़ें।
- गर्दन व बायें हाथ को ऊपरनीचे हिलाते हुए व दायें हाथ की खुली हथेली को उल्टा रखकर अंगुलियां खोलें व बंद करें।
- इस प्रकार हाथों में धागा पकड़ने का अभ्यास करे। जब हाथ, धागा तथा मुंह में दबे धागे के संपर्क का तालमेल बैठ जाए तो आप अपने पैरों के बालों को निकालने का अभ्यास करें। बाल को धागे में अटका कर मुंह व सिर को ऊपरनीचे हिलाएं, अभ्यास के पश्चात् धागा आसानी से बाल निकालने लगेगा। शुरू-शुरू में धागा टूटेगा, परंतु बाद में ऐसा नहीं होगा।
- जब आप ठीक से बाल निकालने लगें तो पैरों पर आंखों की भौंहों का आकार पेन से बनाएं व उसके अंदर व आस-पास के बालों को लक्ष्य बनाकर बाल निकालें। इससे आईब्रो बनाते वक्त वही बाल निकलेंगे जो आप निकालना चाहेंगी।
- अभ्यास के दौरान बाल निकालने के पश्चात् उस स्थान पर एन्टीसेप्टिक लोशन लगाएं व क्रीम से मसाज करें।
- थ्रेडिंग कभी गीली त्वचा पर नहीं करनी चाहिए।
- जिस जगह थ्रेडिंग करनी है उस जगह Talcome Powder लगाएं । जिस दिशा में बाल उग रहें हैं उससे विपरीत दिशा में हटा दें फिर एन्टीसेप्टिक क्रीम या Astnigent लगा दें।
यह ढीली त्वचा पर नहीं करनी चाहिए। Plucking करनी है तो वहाँ टेल्कम पावडर लगा दें। एक समय में एक बाल पकड़ लें जिस दिशा में बाल उग रहे हैं उसी दिशा में खींचे फिर Astnigent लगा लें।