आंखों पर दुनिया की कई नज्में, शेरोशायरी कुरबान हुई हैं | दरअसल, इन जालिम आंखों की अदा ही इतनी प्यारी होती है कि सनम तो क्या कोई भी कायल हो जाए | मेकअप का इस्तेमाल होने पर तो आंखों का जादू सिर चढ़ कर बोलता है |
पहले शादियों, पार्टियों में कुछ खास महिलाएं जैसे दुलहन या जिस के लिए पार्टी दी गई हो, वे ही भीड़ से अलग दिखने के लिए आंखों पर विशेष मेकअप करती थीं, पर अब शादी में दुलहन की सहेलियां, आंटियां, पार्टी में शामिल होने वाली लड़कियां, रोजाना आफिस या कालेज जाने वाली महिलाएं, सब की आंखों पर भी मौके के हिसाब से मेकअप शोभा देने लगा है |
एक तो आंखें दिल की जुबां, ऊपर से आंखों के ऊपर होने वाले ट्रेंडी मेकअप, किसी भी मौके पर गजब ढाते हैं | चेहरे के विभिन्न प्रकार के मेकअप के जैसा ही हर अवसर पर होने वाला आंखों का मेकअप भी अलग और खूबसूरत होता है |
आर्टिस्टिक आईलाइनर
इन दिनों काजल से ज्यादा ट्रैंडी आईलाइनर हो रहा है | आफिस जाने वाली महिलाएं शालीनता का परिचय देती हुई एक सिंपल, क्लासिक आईलाइनर की परत लगाए नजर आती हैं तो पार्टी ऐंजौय करने जा रही महिला को पसंद आता है वाइल्ड आईलाइनर | इस के अलावा किसी ग्लैमरस मौके का हिस्सा बनने जा रही स्त्री को भाता है सैक्स अपील देने वाला स्मोकी, प्रिंटेड या डिजाइनदार आईलाइनर |
डे पार्टी आई मेकअप
दिन की पार्टियों में थिरकती नजर आने वाली चार्मिग गर्ल्स और लेडीज की पहली पसंद होता है गोथिक आई मेकअप | आंखों के इस प्रकार के मेकअप से एक डल, धुंधला सा रूप निखर कर आता है | शिमरिंग परपल, डार्क ब्लू, ग्रीन, व्हाइट, डार्क ग्रे, ब्राउन आईशैडो के साथ ब्लैक, ब्राउन या कोई भी डार्क रंग का लिक्विड आईलाइनर चार्मिग गर्ल्स की शोभा बढ़ाता है |
ईवनिंग पार्टी आई मेकअप
मौडल्स के चेहरों पर दिखने वाले इस आई मेकअप में आंखें स्मोकी दिखती हैं | आम मौके से खास दिखने की चाहत में लड़कियों या महिलाओं को शाम की पार्टी में ड्रामैटिक आई मेकअप के पूरे गेटअप में देखा जा रहा है |
दोस्तों के साथ शाम की आउटिंग या डांसिंग क्लब के लिए यह परफैक्ट स्टाइल है | डार्क और डीप आईलाइनर के साथ गहरे रंग की आई पेंसिल और परपल, ब्लू या काले रंग का मसकारा आंखों में उभार लाता है | इस के साथ कोई भी लाइट या डार्क रंग का आईशैडो और काले रंग का लिक्विड आईलाइनर स्मोकी लुक को पूरे अंदाज में पेश करता है |
हालांकि यह लुक शादियों और दिन की पार्टी में नहीं जंचता पर शहर में शाम की महफ़िलों में बलखाती बालाओं को ड्रामैटिक आई मेकअप से लड़कों को खूब रिझाते देखा रहा है |

रोजाना से अलग दिखने की चाहत में एक प्यारी सी डेट पर जाने के लिए लड़कियों के बीच या किटी पार्टी में शामिल होने के लिए महिलाओं के बीच न्यूट्रल शैडो आई मेकअप छा रहा है | ब्राउन, रिच कापर, ब्रिक रंग के आईलाइनर की मोटी लकीर आंखों के ऊपर आई लिड पर लगा कर स्टनिंग लुक देना और उसी से कांप्लीमैंट करता हुआ हलका आईशैडो आंखों के नीचे और ऊपर पलकों पर फैलाना, उस खास मौके को और भी खास बनाता है |
प्रीटी ग्रीन आई मेकअप

इस के साथ कौपर, परपल, ब्रोज या कोई भी मैटेलिक रंग का मसकारा और पलकों पर भरा हुआ हलके या ड्रेस से मैच करते हुए रंग या प्रिंट का आईशैडो लगा कर कुंआरियां पार्टियों में खूब बिखेर रही हैं आंखों की अदाएं |
क्लियोपेट्रा आई मेकअप

बेहद कमनीय नजर आती आइलिड से आंखों के कोरों के दोनों तरफ ऊपर और नीचे 40 डिग्री उठी हुई मोटी, डार्क, शिमर लाइनर की पट्टी और साथ में गहरे जैसे काले या नेवी ब्लू रंग का आईशैडो परफैक्ट लुक देता है | यह मेकअप स्टाइल इन लमहों के अलावा किसी कपल पार्टी में आने वाली महिलाओं की आंखों पर भी काफी देखा जा रहा है |

रोजाना ड्रेस के साथ मैच करते आईशैडो के साथ कालेजगोइंग गर्ल्स या पायजामा पार्टी स्टार्टर्स के लिए रेग्युलर तौर पर किया जाने वाला आंखों का मेकअप उन्हें हौट बनाता है | यह किशोरियों में काफी लोकप्रिय है | इस में कास्मैटिक के इस्तेमाल में बचपन की सरलता के साथ किशोर छवि के अल्हड़पन का प्रभाव शामिल होता है |
ईमो आईमेकअप में शर्मीला, संवेदनशील और मन को छूने वाला उम्र का इमोशनल संदेश होता है | आंखों का घेर बनाते हुए गोलाकार ब्लैक शाइनी आईलाइनर के साथ पूरी आंखों पर भरा हुआ गुलाबी या नीले जैसे हलके रंगों का आईशैडो खूब जमता है |